Turkey people drink alcohol like tea this is such a big business

भारत -पाकिस्तान तनाव के बीच जब युद्ध जैसी स्थिति बन रही थी तब सबसे पहले पाकिस्तान के समर्थन में तुर्की आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान को तुर्की ने मिसाइल से लेकर ड्रोन तक देने में मदद की थी. जिसके बाद से भारत के लोगों में तुर्की को लेकर आक्रोश आ गया और बॉयकॉट तुर्की, अजरबैजान का कैंपेन चलने लगा. लेकिन क्या आप जानते हैं जैसे भारत के लोगों के बीच चाय सबसे ज्यादा लोकप्रिय है वैसे ही तुर्की में शराब है….. वहां पर आपको हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में शराब देखने को मिल जाएगी. चलिए आपको बताते हैं कितना बड़ा है तुर्की के शराब का कारोबार.

तुर्की में शराब का मार्केट काफी बड़ा है

तुर्की में शराब का मार्केट काफी बड़ा है. जिसका राजस्व इस साल 2025 तक 7.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो सकता है. इन आंकड़ों में सुपरमार्केट,स्टोर ,रेस्तरां, बार शामिल है. यहां पर सबसे ज्यादा शराब बनाने वाली कंपनी Efes Pilsen और Türk Tuborg है. 2024 में तुर्की का एल्कोहल मार्केट कुल 7.46 बिलियन डॉलर था. वहीं, 6.8% की CAGR के साथ 2030 तक 11.06 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है. यहां पर मार्केट ऑन-ट्रेड (रेस्तरां, बार) और ऑफ-ट्रेड (सुपरमार्केट, सुविधा स्टोर) के बीच बटा हुआ है.

हर देश की अपनी-अपनी अलग ड्रिंक होती है

हर देश की अपनी-अपनी अलग ड्रिंक होती है, जो दुनियाभर में फेमस होती है. वैसे ही तुर्की की भी एक फेमस ड्रिंक है. जिसे लोग कहते हैं कि इसके दो घूंट लगाने के बाद जीते जी जन्नत में होने जैसी फीलिंग आने लगती है. इस फेमस ड्रिंक का नाम राकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्किए के लोगों के लिए राकी किसी अमृत से कम नहीं है. लोगों में इसकी दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. ये तुर्की की सौंफ के स्वाद वाली शराब है. ये उन लोगों के लिए महज एक ड्रिंक नहीं बल्कि उससे कहीं ज्यादा है.

राकी की एक बोतल की कीमत

बता दें, बीते कुछ सालों में तुर्किये की टैक्स दरों में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसका साफ असर शराब के कारोबारियों पर भी पड़ा है. अल्कोहल ड्रिंक्स की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. राकी की एक बोतल की कीमत करीब 38 यूएस डॉलर यानी भारतीय रुपए में 3312 रुपए है. ये तुर्किए के आम लोगों के बजट से बाहर चली गई है. लेकिन जर्मनी में राकी की एक बोतल की कीमत बहुत सस्ती है, वहां इसकी एक बोतल 12 यूरो यानी 1200 रुपए में मिल जाती है.

Leave a Comment